डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में एक सप्ताह से हो रही वर्षा के थमने के बाद सोन के जलस्तर घटना जारी है ।इंद्रपुरी बाराज से 59हजार 418 क्यूसेक पानी सोन नदी में शनिवार शाम को छोड़ा गया है। इंद्रपुरी बराज पर आज शाम 80 हजार क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया। जिसमें से बराज का पॉन्ड लेवल मेंटेन रखते हुए 59 हजार 418 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया जा रहा है।नहरों में पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार अभी ऊपरी ग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश की कमी से सोन के जलस्तर घटना जारी है। सोन नहर कमांड एरिया में बारिश में कमी के बाद किसानों की मांग पर नहरों में पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है । किसानों की मांग पर पश्चिमी संयोजक नहर में 8526 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। वही पूर्वी संयोजक नहर में 4306 क्यूसेक पानी बराज से छोड़ा गया है। रिहंद जलाशय से 425 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है । वही बाणसागर जलाश्य से पानी आपूर्ति बंद है। सोन उच्च स्तरीय नहर में मांग के अनुसार आज पानी की मात्रा बढ़ा कर 1710 क्यूसेक किया गया है । सभी नहरों में पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है।आरा मुख्य नहर में 4015 बक्सर मुख्य नहर में 3367 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है ।
कहते हैं अधिकारी
जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारती रानी के अनुसार अभी ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश में कमी होने से सोन का जलस्तर घटने का सिलसिला जारी है । कही से भारी मात्रा में पानी आने की सूचना नही है। किसानों की मांग के अनुसार पानी दिया जा रहा है ।