डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अकोढी गोला थाना क्षेत्र के जतन बीघा गांव से पुलिस ने सोमवार की रात पार्टी मना रहे तीन अपराधियों को एक पिस्टल एक रिवाल्वर एक कट्टा,दो मैगजीन बारह जिंदा कारतूस ब एक चोरी की बाइक , दो मोबाइल के साथ आठ युवकों को शराब के नशे में हिरासत में ले लिया। वही पुलिस को आते देख चार अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया की सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिली की जतन बीघा गांव में जिले के अपराधियो का जमावड़ा होने वाला है। अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शाम से ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई। रात नौ बजे के करीब सूचना मिली की पंद्रह की संख्या में युवकों की टोली पार्टी मना रही है जिसमे कुछ अपराधी भी गोली बंदूक के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस जतन बीघा गांव के चारो तरफ से घेरते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पार्टी मना रहे जगह पर पहुंची। पुलिस को देखते ही पार्टी मना रहे युवक भागने लगे जिसे पुलिस ने चारो तरफ से घेर कर उन्हे हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवक की जब तलाशी लिया गया तो बघाईला थाना क्षेत्र के कारन निवासी सोनू कुमार सिंह को जापान निर्मित एक पिस्टल दो मैगजीन, दरिहाट थाना क्षेत्र के बेरकप निवासी मिथलेश चौधरी के पास से एक रिवाल्वर दस कारतूस जतन बीघा निवासी अजीत कुमार के पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक चोरी की अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही रात के अंधेरे का फायदा उठा कर पुलिस को चकमा देकर चार अपराधी फरार हो गए। हिरासत में लिए गए अपराधियों की निशानदेही पर फरार अपराधियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। वहीं शराब के नशे में जतन बीघा से कारण निवासी उमेश सिंह,धनजी सिंह, बरा ढी निवासी लवकुश सिंह, छपरा निवासी रौशन कुमार, दरिहाट थाना क्षेत्र के बेरकाप निवासी मोहन सिंह डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मकराएं निवासी रविकांत सिंह को हिरासत में लेकर न्यायालय को सौंप दिया।