ममन मिश्रा के मनोयन से बढ़ा अधिवक्ताओ का सम्मान: मुटुर पाण्डेय
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। लगातार बार काउंसिल आफॅ इंडिया के अध्यक्ष के रूप मे चर्चित विद्वान अधिवक्ता ममन कुमार मिश्रा को राज्य सभा के नामांकन किया। इससे विशेष कर अधिवक्ता वर्ग मे बड़ी खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। डेहरी विधिज्ञ संध के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर ने इसके लिए एनडीए गठबंधन के नेताओ के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ताओ की मांग को मनन कुमार मिश्रा अब बड़ी मजबुती के साथ सदन मे रखेंगे, इनकी भूमिका से मनोबल और सम्मान बढेंगा। उन्होंने बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की। मुटुर पाण्डेय के साथ कमलेश कुमार,अमर नाथ सिंह पटना जाकर सम्मानित किया। अनुमंडल विधिज्ञ संघ ने मनन कुमार मिश्रा बधाई दी। बधाई देने वाले मे संध के महासचिव रितेश कुमार, विनोद पाल,प्रवीण दूबे ,गोपाल राम बिनोद सिंह कमल सिन्हा मनोज पाण्डेय , मिथलेश कुमार, मुन्ना दूबे, महेंद्र पाण्डेय सहित कई अधिवक्ताओ ने बधाई दी।