डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अंसारी ने गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट निरीक्षक राम विलास राम को उनके सेवा कार्य और उत्कृष्ट सामाजिक भावना के लिए सम्मानित किया। मौके पर प्रतिक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट किया और कहा कि ऐसे अधिकारी कभी कभी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान रेल कर्मियों सहित रेल यात्रियों को सतर्क करने और उनमें जागरुकता के बेहतरीन काम किए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न पर्व त्यौहार एवं अवसरों पर नागरिकों सहित रेल यात्रियों को सतर्क रहने सहित रेल से जुड़ी बातों मसलन कौन सा अपराध किस विपरीत काम में लगेगा इससे जागरुक करते रहते हैं। रेलवे की सावधानियों से अवगत कराने के कारण यात्रियों को सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होंने रेलवे पुलिस को भरपूर सहयोग की बात कही है। कहा कि पीने के पानी और यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे पुलिस को सहयोग देंगे। इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।