नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय थाना परिसर में जन्माष्टमी व चेहल्लुम को ले शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बीडीओ मो. नौशाद अहमद सिद्दीकी,थानाध्यक्ष अमित कुमार की संयुक्त अध्यक्षता एवं सीओ अंचला कुमारी के उपस्तिथि में बैठक हुई। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द एवं एकता का परिचय देते हुए त्योहार को मनाएं। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहेगी। सभी लोग शांतिपूर्ण रूप से त्योहार का आयोजन करें। सभी मन्दिर एवं ठाकुरबाड़ी परिसर एवं इमामबाड़े के आस पास पुलिस बल तैनात रहेगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको ले पुलिस की सजग रहेगी। मौके पर प्रमुख योगेश कुमार,मुख्य पार्षद प्रतिनिधी श्यामुल हक,बिनोद सिंह,भाजपा नेता सिकन्दर सिंह,अमित कुशवाहा, मदन केसरी,कंग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बख्शी जौहर अली,पूर्व नगर उप मुख्य पार्षद सेराजुल हक,जदयू नेता नितेश कुमार लड्डू, आमिर खान,समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।