डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ ओ पी आनन्द के माँ स्व मनोरमा देवी की 5 वी पुण्यतिथि मनायी गयी।आयोजन से पूर्व मुख्य अतिथि डॉ वीरेन्द्र कुमार व डॉ आनन्द के पिताजी डॉ लक्ष्मण सिंह के द्वारा पौधा लगाया गया, ततपश्चात डॉ वीरेन्द्र, डॉ शादाब रेयाज, डॉ निषाद, डॉ रवि रंजन व डॉ सी के सिंह के द्वारा मनोरमा देवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया, फिर पूर्व में आयोजित क्विज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमे प्रथम पुरस्कार साईकल मौनिया बिगहा के राहुल को मिला, द्वितीय पुरस्कार सुजीत को स्मार्टवॉच और तृतीय पुरस्कार में अमित को बैग दिया गया साथ ही टॉप 20 छात्रों को प्रमाण पत्र और मैडल के साथ कलम और डायरी से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बहुत लोग पुण्यतिथि मानते हैं, लोग आते हैं और भोजन करके चले जाते हैं, पर डॉ आनन्द की ये माँ के नाम पर क्विज प्रतियोगिता कराना एक बेमिसाल उपलब्धि है जिससे बच्चो में पढ़ाई की एक ललक जगेगी और माँ का नाम भी बुलंदियों को छुएगा, अगली बार से मेरा पूरा सहयोग इस कार्यक्रम को रहेगा, वही एक छात्रा को 16 रैंक लाने पर अपने तरफ से सम्मानित भी किया ताकि लड़कियों की संख्या में और वृद्धि हो सके। कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता सह पार्षद रवि शेखर ने किया, वही डॉ आंनद ने कहा की ये कार्यक्रम मेरे पिताजी और भाइयों के सहयोग से ही हो पाता हैं मैं तो बस एक निमित मात्र हूँ। कार्यक्रम में आये सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मण सिंह ने किया। मौके पर प्रो. रणधीर सिन्हा, प्रधानाध्यापक रामेश्वर गुप्ता, राजबली सिंह, रामचन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, डॉ प्रमोद सिंह, चंद्र प्रकाश चन्द्र, गोलू, विजय यादव इत्यादि उपस्थित रहे।