डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन। राष्ट्रीय राजमार्ग के सोन नदी पुल पर रील बनाते दस दिनों पूर्व डूबे गांधी नगर निवासी 23 वर्षीय नवनीत कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।स्थानीय थाना में सोमवार को उसके पिता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उनका पुत्र गत 15 अगस्त को सोन पुल पर रील बनाते नदी में डूब गया ।जिसकी तलाश स्थानीय गोताखोर व एस डी आर एफ टीम द्वारा किया गया ।लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिला है।