पटना। बिहार के पटना में डेंगू से इस सीजन में पहली मौत हो गई है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आइसीयू में भर्ती 16 वर्षीय डेंगू पीड़ित किशोर आर्यन की गुरुवार को मौत हो गयी है। इधर, राज्य भर में कुल 50 से अधिक नये डेंगू मरीजों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले के सर्वाधिक 18 डेंगू मरीज शामिल हैं. वहीं, समस्तीपुर में सात, मुजफ्फरपुर में छह, औरंगाबाद व नालंदा में चार-चार, जहानाबाद में दो और मधुबनी, भागलपुर, भोजपुर, गया, जमुई, सारण, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली जिले में डेंगू के एक-एक नये मरीज मिले हैं।