जपला/हैदर नगर। एआईआरएफ संबद्ध पूर्व मध्य रेलवे से मान्यता प्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की पहल पर जपला में रेलवे हेल्थ यूनिटी का 30 अगस्त 2024 को शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी कॉमरेड मिथिलेश कुमार एवं मंडल कार्मिक अधिकारी जैश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अविनाश कुमार, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बी0बी0 पासवान, सहायक मंडल अभियंता संतोष कुमार, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरदीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ईसीआरकेयू डेहरी शाखा के अध्यक्ष बिरेंद्र पासवान ने किया। जपला में हेल्थ यूनिट खुलने से जपला, हैदरनगर, कोशियारा, मोहम्मदगंज, सतबहिनी, उटारी रोड, करकटा, सिगसिगी, कजरत नावाडीह, नबीनगर, बड़की सलैया अकोढा, बाघा बिशनपुर एवं सोन नगर फ्लाई ओवर रेलवे स्टेशन में कार्यरत हजारों रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों को सीधे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। जिससे इन तमाम 14 स्टेशनों पर कार्यरत रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों को सीधे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस दौरान ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू कॉमरेड मिथिलेश कुमार ने कहा कि बीड़ी सेक्शन के रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को स्वस्थ्य चेक-अप या अन्य चिकित्सा सुविधा के लिए डेहरी रेलवे अस्पताल आना-जाना पड़ता था। जिससे रेल कर्मचारियों को काफी दिक्कत होती थी। जिसके मद्देनजर ईसीआरकेयू कर्मचारी हित में महाप्रबंधक/हाजीपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक, डीडीयू के संग हुई़ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में मामले को गंभीरता से उठाया। जिसके कारण आज जपला जैसे सुदुर इलाके में हेल्थ यूनिट खुलने कार्य हुआ। यूनियन हमेशा कर्मचारी हित का मुद्दा उठाने का कार्य करती है। जिसका सुखद परिणाम आज मिलने का कार्य हुआ और जपला में हेल्थ यूनिट मिला। मंडल कार्मिक अधिकारी जैश कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारी हित के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। यूनियन एवं जपला एवं जपला के आस-पास कार्यरत कर्मचारी की मांग थी कि सुदुर इलाके में एक हेल्थ यूनिट खोला जाए। ताकि रेल कर्मचारी एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके। इसको ध्यान में रखते हुए आज से हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया गया है। आगे इन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है। अगर कर्मचारी स्वस्थ रहेगा तभी पुरी तन्मयता से रेल कार्य करने कार्य करेगा। जिससे रेल को फायदा होने का काम होगा।
समारोह में स्टेशन प्रबंधक संजय सिंह, एसपी सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, संजीव पांडेय, नरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रमोद रंजन तिवारी, संजय यादव, राजेश कुमार, मुकेश यादव, रमेश चंद्र, अजय कुमार यातायात निरीक्षक, मुन्ना कुमार स्टेशन मास्टर, नीता कुमारी, विजय कुमार, प्रफुल्ल यादव, किशोर कुणाल, हरिवंश राम, दिनेश यादव, संजीव कुमार, शशि कांत, अमित कुमार सहित हजारों की संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।