सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क (बीएसडीआरएन) के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को आपदा प्रबंधन शाखा, रोहतास द्वारा डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय संवेदीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने की। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारीगण शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री विजय कुमार पांडेय ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर जितनी अच्छी तैयारी हमारी रहेगी, जोखिम उतना ही काम होगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर जन जागरूकता की अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में गर्मी बढ़ने से वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ा है। वायु और पर्यावरण प्रदूषण के कारण बादलों का निर्माण अधिक हो रहा है और बादलों का घनत्व अधिक बनने से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं अधिक देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आपदाओं को लेकर खुद भी सतर्क रहना चाहिए और दूसरों को भी सतर्क करने की आवश्यकता है। इन्हीं उद्देश्यों के साथ आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल दूरगामी साबित होगा बल्कि सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह बहुपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी होने के नाते आपदा प्रबंधन में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी एवं सासाराम डीसीएलआर मनीष कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का प्रशिक्षण हमारे सभी पदाधिकारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वे प्रशिक्षण में सीखी बातों को अपने-अपने क्षेत्रों में लागू करेंगे तथा आपदा को न्यूनीकरण करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना से आए वरीय शोध पदाधिकारी दीपक कुमार ने बीएसडीआरएन एप के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को ऐप की उपयोगिता और इसके विशेष फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सुश्री कुमारी प्रेरणा सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।