सासाराम। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ला स्थिति बजरंग पाठशाला स्कूल के सामने रोड पर कुराईच के रहने वाले लालदेव पासवान (70) की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसडीपीओ के अनुसार 24 घंटे के अंदर हत्या करने वाले लोगो को गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपियों का नाम अश्विनी कुमार उर्फ नागा और शशि कुमार है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक का पोता इस मामले में संलिप्त पाया गया है।