सासाराम (रोहतास) शनिवार को लाल मुनी देवी शिक्षिका की चौथी पुण्यतिथि मनाया गया। लाल मुनी देवी शिक्षिका का देहांत 31 अगस्त 2021 को हुआ था। अभी उनकी सर्विस 3 साल बाकी था। बारह पत्थर अंबेडकर नगर डिहरी विद्यालय में शिक्षिका थी। वे एक अच्छे शिक्षिका थी जो सभी बच्चें एवं बच्चियों हमेशा खुश रहती थी। सभी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका खुश रहती थी। उनकी पुण्यतिथि पर पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, जे लाल प्रसाद, हेमंत कुमार, संध्या कुमारी, अनीता कुमार, आदर्श, अभिज्ञान, संतोष कुमार, संजना कुमारी, सरिता देवी, महादेव, राजीव रंजन कुमार, गीता देवी, रितेश कुमार सहित सभी परिवार के सदस्यों एवं सगे संबंधियों ने मिलकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।