प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम रेलवे स्टेशन पर आपरेशन वाइल्ड लाइफ के तहत की गई छापेमारी में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, विशेष चेंकिंग के दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-03 पर आई गाड़ी संख्या 12322 के साधारण कोच में 220 तोता और 05 तीतर को तस्करी कर ले जाते हुए दो लोगों को पकड़ा गया। बताया गया कि पूछताछ के दौरान तस्करो ने बताया गया कि बरामद तोता और तीतर को प्रयागराज छेओकी से वर्द्धमान ले जारहे थे। इस संबंध में कोई बैध कागजात नही पाया गया । आरपीएफ ने आरोपियों और पक्षियों को वन विभाग को उचित कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया।