प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम के सांसद हो या विधायक हमेशा किसने किसी बात को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आज सासाराम सदर अस्पताल स्थित फार्मेसी महाविद्यालय में देखने को मिला। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए सांसद महोदय ने फार्मेसी महाविद्यालय की उद्घाटन की बात कह डाली। दरअसल फार्मेसी महाविद्यालय के छात्रों द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सांसद मनोज भारती मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। सांसद मनोज भारती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की उन्हें खुशी हो रही है की आज वो इस फार्मेसी महाविद्यालय का उद्घाटन करने का उन्हें अवसर प्रदान हुआ। अब सांसद महोदय को यह भी नहीं पता की इस फार्मेसी महाविद्यालय का उद्घाटन बहुत ही पहले ही बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हो चुका है। उन्हें ये कौन बताए की वो शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे न की फार्मेसी महाविद्यालय के उद्घाटन करने।