
नासरीगंज(रोहतास) काराकाट अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय का बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंडेक्स, अवगत-निर्गत पंजी, लौकबुक, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र के अलावा आवास, पेंशन, म्यूटेशन से संबंधित फाईलों की भी जांच करते हुए कई सुझाव भी दिए। इसके साथ ही कुछ कार्यों में संधारण बेहतर नहीं होने के कारण अंचल कर्मियों को फटकार भी लगाए। वही म्यूटेशन कार्य को त्वरित गति से निष्पादन करने व कार्यप्रणाली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिए । एसडीएम ने सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने की बात कही। उन्होंने कई पंजियों के बेहतर संधारण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और समय के साथ जनता का कार्य करना सुनिश्चित करें। कार्यालय में बिना आईडी कार्ड के अगर कोई अधिकारी व कर्मी पाया जाएगा तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी । एसडीएम ने कहा की अंचल पर दलालों की मौजूदगी की शिकायत मिल रही है। अंचलाधिकारी से दलालों की पहचान कर सख्त करवाई करने को कहा गया है। एसडीएम ने अंचलाधिकारी रितेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा की आमजनों को अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालय नहीं आना पड़े, इसका ध्यान रखें और गति के साथ कार्यों का निष्पादन करें। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह को भी कई दिशा निर्देश एसडीएम द्वारा दिया गया ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!