
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वरिष्ठ नागरिक संघ ने वृद्धा,विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय पर धरना दिया। किरण पासवान की अध्यक्षता में आयोजित धरना में वक्ताओं ने कहा की बढ़ते महंगाई के मद्देनजर पेंशन की राशि तीन हजार प्रति माह करने की मांग बिहार सरकार से किया गया।जिला अध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि चार सौ रुपए पेंशन देना वरिष्ठ जन को अपमानित करने जैसा है ।महगाई के दौर में यह राशि देकर भद्दा मजाक किया जा रहा है। उन्होंने वृद्धा,विधवा व विकलांग पेंशन में तत्काल बढ़ोतरी की मांग की है ।राशि की बढ़ोतरी नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन को चेतवानी दी है।संचालन राकेश टाइगर ने किया। इस संबंध में संघ की ओर से एसडी एम को ज्ञापन सौंपा गया । धरना को राकेश टाइगर, दुखराज महतो,सीता राम लाल,लक्ष्मण सिंह , विनोद पासवान उमाशंकर पासवान भिखारी राम शंकर मोहता सरफुद्दीन अंसारी अनिल ठाकुर आदि ने भी धरना को संबोधित किया । इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!