
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।भाजपा के नेता डेहरी विधान सभा सह संयोजक अमित कुमार पटेल ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर वंदे भारत एक्सप्रेस के डेहरी ऑन सोन में ठहराव के लिए अनुरोध किया है। लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि बन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ी, सं 20888 है जो वाराणसी से चलकर राँची की ओर जाती है, उस सवारी गाड़ी का उहराव बिहार राज्य के अन्तर्गत रोहतास जिला के अन्तर्गत डेहरी ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पंडीत दीनदयाल उपाध्याय और गया के स्टेशन के बीच डेहरी ऑन सोन से रेल को सर्वाधिक आमदनी होती है। इसी स्टेशन से उतर कर पर्यटक सत्य हरिश्चन्द का किला, तुतलाभवानी, झारखंडी मंदिर जो वन यात्रा के समय प्रभु श्रीराम का ठहराव स्थल एवं पूजा और सोननद स्नान करना है। पर्यटको के लिए भी यह स्टेशन सुरक्षित है। वन स्थली से निकलकर जड़ी-बूटी जो दवा बनाने के काम में आती है इसी रेलवे स्टेशन से सारी जगह जाती है। ब्यापारी वर्ग को भी काफी सुविधा होगी। जनहित में वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ी का डेहरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने हेतु सार्थक प्रयास पास करने की कृपा करेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!