डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन। नगर थाना के दुर्गा मंदिर के पास से अज्ञात अपराधियो ने बादल कुमार की बाइक बी आर 26 डब्लू 2305 चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार लालगंज निवासी बादल मंदिर के बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था।जब लौटा तो उसकी बाइक गायब थी।इस संबंध में प्राथमिकी की गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, जागरूकता के बावजूद लोग जल्द धन कमाने के चक्कर में नियमित साइबर ठगी के शिकार हो रहे थे ।साइबर थाना में दो लोगो ने 30 लाख सेअधिक के साइबर ठगी के होने की प्राथमिकी की है । पुलिस के अनुसार इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार निवासी व्यवसाई लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला से साइबर ठगो ने 28 लाख 40 हजार 51 रुपए की साइबर ठगी कर ली। साइबर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एसबीआई इंटरनेशनल सिक्युरिटीज ट्रेडिंग खाता रिचार्ज के नाम पर उक्त राशि की ठगी की गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 4 दो लाख 16 हजार की ठगी डेहरी आन सोन डालमियानगर थाना के ओझा बिगहा निवासी विजय कुमार ओझा से स्टोक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठगो ने दो लाख 16 हजार की ठगी कर लिया। पुलिस के अनुसार अधिक धन कमाने के चक्कर में साइबर ठग ने ठगी की ।