प्रीतम कुमार, सासाराम। दुर्गा पुजा को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले की डीएम ने इस संबंध में डीआरडीए सभागार में एक बैठक की। उन्होंने विसर्जन और जुलुस के लिए सीओ और एसएचओ को रुट वेरिफिकेशन का निर्देश दिया। इसके अलावा शांति समिति के बैठक दिशा निर्देश दिए गए। प्रशासनिक तौर पर पंडाल की स्टैबलिटी का सार्टिफिकेट और लाईसेंस देने, बिजली की तार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा हर पुजा समिति का खुद का लाइसेंस लेने, सदस्य को पहचान पत्र देने, नए पंडाल नहीं लगाने आदि का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।