डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नगर परिषद डेहरी डालमिया नगर की मुख्य पार्षद शशि कुमारी एवं उपमुख्यमंत्री रानी कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार की उपस्थिति में स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उपयोग नवरात्रि महोत्सव के दौरान पूजा पाठ से संबंधित सामग्रियों को उठाव करना है। मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने शहर के नागरिकों से अपील किया है की पूजा अर्चना के उपरांत सामग्रियों को नियमित कूड़ा कचरा उठाने वाले वाहनों में या कचरा के ढेर पर या फिर नालों में नहीं फेंकें ।नगर परिषद ने इसके लिए दो वाहन सहित एक बॉब कट को इसके लिए लगाया है। आप लोग पूजा पाठ से संबंधित सामग्रियों को इकट्ठा करें और नगर परिषद द्वारा स्वच्छता वाहन हर पूजा पंडाल के पास घूम रही है उसी में इसको डालें। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने वाहनों को पूजा कराया। उन्होंने कहा कि वाहनों का उपयोग शहर के तमाम पंडाल एवं मोहल्ला में धुम धुम कर पूजा सामग्री इकट्ठा करने के लिए है। इस मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और वार्ड पार्षद उपस्थित थे।