डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।साइबर अपराधी ठगी के रोज नए तरीके अपना रहे हैं जागरूक रहने की जरूरत है और इसकी तत्काल सूचना एसपी या संबंधित थाना को देने की जरूरत है । एसपी रोशन कुमार ने बताया कि अभी पिछले कुछ दिनों में ऐसे दृष्टांत सामने आए हैं जिसमे अनजान व्यक्ति द्वारा , अभियुक्त ,आम जनों को मोबाइल नंबर से कॉल किया जाता है ।वह व्यक्ति अपने आप को थाना, पुलिस निरीक्षक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,पुलिस सब अधीक्षक के कार्यालय का कर्मी बताता है तथा कांड के नाम पर धारा हटाने ,कांड का धारा कम करने, धारा बढ़ाने इत्यादि के नाम पर पैसे की मांग करता है। उन्होंने जिले वीडियो को सुझाव दिया है इस प्रकार के झांसे में आकर पैसा ना दें ।यह एक प्रकार का साइबर फ्रॉड है ।उन्होंने कहा है कि अगर इस तरह का कॉल आता है तो तो तत्काल इसकी लिखित सूचना अपने नजदीकी थाना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दें । उन्होंने कहा है कि साइबर साइबर अपराधी पुलिस के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एन सी आर बी)का फायदा उठाकर पोर्टल से कांड का प्रति निकाल कर कांड के संबंध में सारी जानकारी देता है ।इसके पश्चात कांड के वादी अभियुक्त को पुलिस पदाधिकारी ,पुलिस कार्यालय के कर्मी के नाम पर कॉल करता है। जिससे वादी और या अभियुक्त को आसानी से झांसे में ले लेता है। एसपी ने कहा है कि थाना या पुलिस कार्यालय द्वारा कांड के वादी अभियुक्त आम जनों को इस प्रकार का कोई कॉल नहीं किया जाता है। अगर किसी कांड में बुलाया जाता है तो थाना के चौकीदार के माध्यम से लिखित संबंध के माध्यम से बुलाया जाता है। उन्होंने कहा है कि अगर विशेष परिस्थिति में किसी थाना पुलिस कार्यालय के कर्मी द्वारा कांड के संबंधित जानकारी लेने हेतु बुलाना हो तो अधिकृत सरकारी मोबाइल नंबर के माध्यम से ही कॉल किया जाता है।