डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम शहर के स्थित समाहरणालय में अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने परिवहन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किया है। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री प्रखंड ग्राम परिवहन योजना के तहत रोहतास जिले में अबतक कुल लक्ष्य 1692 के विरूद्ध 1558 चयनित लाभुकों को अनुदान राशि का भुगतान किया गया है और मुख्यमंत्री प्रखंड परिहवन योजना के तहत रोहतास जिले में कुल लक्ष्य 126 के विरूद्ध 95 लाभुक चयनित कर लिए गये हैं। जिसको लेकर इन योजनाओं में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रखंड परिवहन योजना के 05 लाभुकों को पाँच लाख की दर से भुगतान किया गया है तथा अन्य 05 लाभुक, जिन्होंने वाहन क्रय कर लिया है उनके भी राशि भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा डीटीओ ने यात्री बस ठहराव योजना के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि जिले में अब तक प्राप्त कुल लक्ष्य 47 के विरूद्ध 42 बस ठहराव का निर्माण कराया जा चुका है तथा शेष निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है।
इस दौरान डीएम ने हिट एंड रन मामले में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की तथा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में मुआवजा भुगतान अंतर्गत प्राप्त 186 आवेदन को जीआईसी भेजा गया है। जिसमें से 175 लोगों को मुआवजा भुगतान के तौर पर उनके खाते में प्रति दुर्घटना दो लाख रुपए जीआईसी द्वारा भुगतान किया जा चुका है। वहीं अंत में परिवहन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षोपरांत डीएम ने सभी योजनाओं के शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए राशि भुगतान के लिए निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त विजय कुमार पांडे, विशेष कार्य पदाधिकारी आशीष रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।