डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला प्रखंड अंतर्गत शनिवार को रा० मध्य विद्यालय बराढ़ी, (अकोढ़ी गोला) मे अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावको के समक्ष अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल वर्ग शिक्षको द्वारा दिखाया गया । आगन्तुक अभिभावकों के स्वागत हेतु छात्रों द्वारा रंगोली , मुख्य गेट की सजावट, प्रांगण सजावट के साथ स्वागत गीत , सरस्वती वंदना आदि कार्यक्रम किया गया । सभी अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों का फीडबैक प्राप्त किये । शिक्षक भी अभिभावक से बच्चों की कमी का जानकारी प्राप्त कर उसके प्रगति के बारे आश्वासन दिए और बच्चों की जानकारी समय समय पर देने को कहा । वर्ग 08 में सोनू कुमार सबसे उच्च स्थान,07 मेंअनु कुमारी, रवि कुमार 06 में अंजलि कुमारी , यश कुमार ,सुधांशू कुमार ने अधिक अंक प्राप्त किये। शिक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम को सुसज्जित ढंग से किया गया। इसमें उपस्थित शिक्षक सौकत अंसारी , ओमप्रकाश चौधरी, देवंती कुमारी, सरिता कुमारी, किशोर कुमार सूर्य, मनन कुमार, रेखा कुमारी, ज्योत्स्ना कुमारी, ऋतु कुमारी, रिंकी कुमारी, तब्बसुम खातून, सिमा खातून, प्रियंका कुमारी, अंजलि कुमारी, निरूपा कुमारी सभी ने बच्चों के प्रगति के बारे अभिभावकों को अवगत कराये।