डिजिटल टीम, पटना। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने महान स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के जनक ‘भारत रत्न’ से अलंकृत जयप्रकाश नारायण जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन करते हुए भावांजलि अर्पित की है। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया और ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाई। उनकी सादगी, निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण ने उन्हें “जेपी” और “लोकनायक” के नाम से प्रसिद्धि दिलाई और लाखों लोगों का प्रेरणास्रोत बनाया। उन्हें राजनीति में शुचिता,समाजवाद एवं नैतिकता के पक्षधर के रूप में सदैव याद किया जाएगा।