मधेपुरा में सोमवार को पारिवारिक घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने चार बच्चे संग जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास कियाl आनन फानन में परिजनों ने महिला और चारों बच्चे को अस्पताल पहुंचाया l बच्चे समेत महिला की नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जेएनकेटी अस्पताल रेफर कर दिया। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल वार्ड संख्या 04 का है। जहां बताया जा रहा है कि शैलेंद्र राम की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने चार बच्चे को जहर खिलाकर खुद जहर खा ली है। जिसमें 7 वर्षीय प्रिया कुमारी, 5 वर्षीय पल्लवी कुमारी, 4 वर्षीय दिव्यांशु कुमार तथा 3 वर्षीय आयांश कुमार शामिल है। आसपास के लोगों ने सभी पीड़ित को गंभीर हालत में सबसे पहले नजदीक के मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सबों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरा रेफर कर दिया गया। बहरहाल सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है लेकिन स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। वहीं इस मामले को लेकर महिला के पति शैलेन्द्र राम ने बताया कि मामूली बात को लेकर घर में पत्नी के साथ विवाद हुआ था। झगड़ा के बाद वह शौच के लिए खेत की ओर चले गए थे। घर पर उनकी 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी ने खुद भी जहर खा ली और 4 बच्चों को भी जहर खिला दी। जिसमें बच्चो की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है। वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मुरलीगंज सीएचसी से सभी गंभीर मरीज आए हुए थे। महिला और चार बच्चों का लगभग एक घंटे तक सदर अस्पताल में इलाज किया गया है। लेकिन हालत स्टेबल नहीं होने के कारण सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चारों बच्चों को एक एम्बुलेंस से और महिला को दूसरे एम्बुलेंस से जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।