
डेहरी आन सोन। तिलौथू थाना क्षेत्र के एक सरकारी मध्य विद्यालय में छात्राओं से शिक्षक द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार के दोषियों पर होगी कारवाई ।मामले की जांच डी एसपी वंदना कुमारी कर रही है । एसपी रौशन कुमार के अनुसार स्थानीय लोगो द्वारा स्थानीय राजनीति और दुर्भावनाग्रस्त की बाते भी सामने आई है जिसकी भी जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट का मामला खुद में गंभीर मामला होता है ।वे खुद इस घटना का अनुश्रवण कर रहे है । उन्होंने कहा है कि पॉक्सो एक्ट का मामला खुद में गंभीर मामला होता है ।अभिभावकों और मीडिया से संवेदनशीलता बरतने की अपील की है ताकि बच्चियों का नाम उजागर नहीं हो ।उन्होंने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे कारवाई होगी । बताया कि सोमवार दोपहर से एक सरकारी मध्य विद्यालय में एक शिक्षक के अभद्रतापूर्ण व्यवहार को ले आक्रोशित अभिभावकों द्वारा मारपीट किया जा रहा है ।सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपित शिक्षक को थाना ले आई।अभिभावकों का बयान लिया गया और प्राथमिकी की गई ।जिसपर अग्रतर अनुसंधान जारी है । उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को गंभीरता से लिया गया। उन्होंने कहा कि कल जो बयान आया था और जो आज बयान लिए गए उसमें काफी विरोधाभास है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!