आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोईलवर नगर में मंगलवार की सुबह हथियार बंद बदमाशों ने एक खैनी दुकानदार को गोली मार दी और फरार हो गए। यह घटना तब घटी जब दुकानदार कपीलदेव चौक स्थित अपने खैनी दुकान पर बैठे हुए थे। घायल दुकानदार 55 वर्षीय रामदयाल चौधरी कोईलवर नगर के वार्ड नौ मोहल्ला निवासी कपूरचंद चौधरी के पुत्र है । हमलावर एक लाल रंग की अपाची बाइक पर दो की संख्या में थे।गोली पेट और बाएं हाथ के भाग में लगी है। घटनास्थल से पिस्टल का तीन खोखा और दो कारतूस मिला है।वारदात के बाद सदर एसडीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों से जानकारी ली। बदमाशों को चिह्नित करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घायल दुकानदार को कोईलवर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना के कारणों और हमलावरों के बारे में अभी जानकारी एकत्रित कर रही है।