डेहरी आन सोन। जिला साइबर थाना में करवंदिया ओपी निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता के खाते से एक लाख 93 हजार 193 रुपए की साइबर ठगी की प्राथमिकी किया है। पुलिस के अनुसार श्री गुप्ता की मोबाइल गांव से बस से डेहरी आने के क्रम में उनकी मोबाइल गत 11 सितंबर को चोरी हो गया।मोबाइल चोरी होने के बाद उनके खाते से 14 से 16 सितंबर के बीच उक्त राशि की निकासी की गई ।उन्होंने इसकी शिकायत साइबर के नेशनल पोर्टल पर कर दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।