
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी मुफस्सिल थाना के जमुहार के पास उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के गैंनहीं थाना के मोहम्मद पुर निवासी एक ट्रक चालक को अपहृत कर उसके मालिक से बालू दिलाने के नाम पर तीन अपराधियो ने मालिक से 12 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया ।पुलिस के अनुसार ट्रक चालक यूपी 67 ए टी 3011 बालू लोड करने को ले सोमवार शाम डेहरी आ रहा था ।उसे चंदौली बालू लोड कर जाना था ।जैसे ही वह सुअरा मोड पर पहुंचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक से ओवरटेक कर ट्रक को रोक दिया।बाइक खड़ी कर तीनो युवक बारी बारी से ट्रक पर सवार हो गए ।चालक के साथ मारपीट किया ।पिस्टल दिखा उसने से एक उसे हटा कर चालक के सीट पर बैठकर सासाराम की ओर ट्रक ले जाने लगा। महादेवा रेल ब्रिज पर कर एक मंदिर के पास ट्रक को खड़ा कर दिया ।50 हजार रुपए की मांग की ।उसने उतनी राशि नहीं होने की बात कही ।उसके पॉकेट से 700 रुपए और उसका मोबाइल छीन लिया ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!चालक ने कहा कि बालू के लिए मालिक 12 हजार रुपए दे सकते है ।अपराधियों ने अपने मालिक से 12 हजार मांगने को कही ।उसके मोबाइल पर मालिक ने 12हजार रुपए मंगवाया।जिसे मंगलवार को चालक के मोबाइल से अपराधी अपने मोबाइल पर ट्रांसफर करा लिया। इसके चालक को ट्रक समेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालमती पेट्रोल पंप के पास लगाकर बाइक से फरार हो गए ।इसकी सूचना चालक ने ट्रक मालिक को पेट्रोल पंप स्थित एक धर्मकांटा के मोबाइल से दी ।ट्रक मालिक के आने के बाद मंगलवार शाम को प्राथमिकी की गई ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।