
प्रीतम कुमार, सासाराम। रोहतास जिला कांग्रेस कमिटी ने सासाराम शहर स्थित समाहरणालय के समक्ष बिहार में स्मार्ट मीटर के माध्यम से आम नागरिकों के आर्थिक और मानसिक शोषण के खिलाफ महाधरना का आयोजन किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह और संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनंजय कुमार मेहता ने की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय का कांग्रेस विरोध कर रही है। इसका उद्देश्य उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और आम जनता को लूटने का है। नीतीश कुमार ने जानबुझकर इस तरह का फैसला लिया है। धरना के बाद जिला समाहर्ता को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान राम अवतार राय, धनंजय सिंह, साधना रजक, दिलवास अंसारी, मनोज सिंह, चितरंजन दूबे, उमाशंकर कुशवाहा, रिंकू देवी, रामायण राम सहित अन्य मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!