डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर थाना की पुलिस ने एटीएम बदलकर राशि उड़ाने वाले उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले एक बालक को 53 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल के साथ एक बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है ।तीन अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एएसपी कोटा किरण कुमार के अनुसार पाली रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के गुलाम हैदर राशि निकालने गए ।इस बीच ठगी गिरोह के दो सदस्य हैदर को झांसा देकर राशि निकलने लगे ।उसके विरोध करने पर स्थानीय लोग जुट गए । एक बालक को पकड़ कर डेहरी थाना को सूचित किया गया । उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक विधि विरोध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।उसके तलाशी के क्रम में विभिन्न बैंकों के 53 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में बालक ने बताया कि उसके साथ तीन अन्य लोग थे।उसने शहर में एटीएम कार्ड बदलकर तीन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।गिरोह के सदस्य देश के विभिन्न राज्यों में एटीएम बदलकर ठगी करने की बाते स्वीकार किया है ।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही । उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, अनि चंद्रहास कुमार,मंजूर इलाही ,अक्षय कुमार सिंह,सिपाही मुकेश कुमार और मनीष कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा ।