नौहट्टा।थाना क्षेत्र के दारानगर पंचायत सरकार भवन के पास वीर कुअंर के परिसर मे दारानगर गांव के दोनो समुदाय के लोगो ने एक बैठक किया। जिसमे पुलिस द्वारा दारानगर मे मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों मे हुई वाद विवाद के बाद पुलिस द्वारा 29 लोगो को नामजद तथा 60 अज्ञात पर एफआईआर दंडाधिकारी सच्चिदानंद साह द्वारा किया गया। इसका विरोध किया गया। बैठक मे उपमुखिया गुलबहार खान चंदन दीक्षित, रविंद विश्वकर्मा ने कहा कि दंडाधिकारी या पुलिस उक्त स्थल पर स्वयं गायब थे। हमलोगों के आपसी भाईचारा को बिगाड़ने के लिए एफआईआर कर दिया गया। जुलूस के दौरान मस्जिद के पास पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन एक चौकीदार की भी व्यवस्था नही थी। पीस कमेटी के बैठक मे भी मामला सलट गया था लेकिन अंधेरा होने के कारण अधिकारी ही भाग गये।कुछ ऐसे लोगो का नाम भी है जो व्यक्ति यहां नही था। वर्षों से चले आ रहे साम्प्रदायिक सद्भावना को प्रशासन ने ही बिगाड़ने का काम किया है। घटना के करीब आधा घंटा बाद पुलिस प्रशासन आयी थी। रात भर रही। पुलिस जिसके दरवाजे के पास रही उस घर के लोगो ने पानी पीलाया और उसका भी नाम एफआईआर मे दर्ज किया। पुलिस की इस कुंठित कार्रवाई से अब प्रशासन को कोई सहयोग नही करेगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीएम एसपी डीआईजी को संयुक्त हस्ताक्षर कर आवेदन दिया जाएगा। मौके पर उपमुखिया गुलबहार खान, तेजु खान, आफताब आलम रविंद्र विश्वकर्मा सनउअर खान इबरार आलम, चंदन दीक्षित, सानू नंदा. प्यारे खान गुड्डू खान, मिथिलेश सोनी, इब्राहिम खान, गौतम गुप्ता, अजय भारती, युगेश राम, छोटन चंद्रवंशी सुरेश चंद्रवंशी, हयात अली दीपक दीक्षित, धर्मेंद्र कुमार, नागेश्वर कुमार राजेश्वर दीक्षित आदि थे।