औरंगाबाद। संतन सिंह सेवा समिति बड़ेम नबीनगर एवं मेदांता फाऊंडेशन पुअर एंड निधि पेशेंट वेलफेयर ट्रस्ट पटना के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे से श्री सूर्य राघव मंदिर बड़ेम के निकट किया गया है।इस अवसर पर जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर हजारों लाभार्थियों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नबीनगर के उप प्रमुख लव कुमार सिंह एवं इस कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्गीय संतन सिंह की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सूर्य राघव मंदिर के निकट निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
इसमें नबीनगर विधानसभा के ही नहीं बल्कि पूरे जिला के लाभार्थी उपस्थित होकर निशुल्क जांच कराएंगे। कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हृदय रोग हड्डी रोग, इंटरनल मेडिसिन, आंख से संबंधित समस्याएं, दांत एवं छाती से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अस्पताल के विभाग के अध्यक्ष उपस्थित होकर निशुल्क सेवा देंगे। इस शिविर में रेंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, एसपीओ 2, इसीजी आदि के अतिरिक्त विभिन्न रोगों में डॉक्टर का परामर्श दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु प्रचार–प्रसार किया जा रहा है।