डेहरी आन सोन : अपराधियो व शराब तस्करों के के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के 33 आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है । एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास, पॉक्सो एक्ट, वारंटी ,शराब तस्कर शामिल है। 117 लीटर देशी शराब,पांच ट्रैक्टर,एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतुस बरामद किया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में दो लाख 95 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।
कार से बैग ले उड़ा अपराधी
डेहरी आन सोन
नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड पर मार्केटिंग करने आए अकोढ़ीगोला निवासी कुमार आदर्श की कार में रखा बैग अपराधी उड़ा ले गए ।बैग में तीस हजार नगद,ड्राइविंग लाइसेंस और एक एपल का मोबाइल रखा था । पुलिस प्राथमिकी लेकर मामले की जांच कर रही है।
छेड़खानी की प्राथमिकी
डेहरी आन सोन एससीएसटी थाना क्षेत्र की एक महिला ने धीकल सिंह पर रात में घर में जबरन प्रवेश कर उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने की प्राथमिकी दर्ज किया है ।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
डेहरी आन सोन
साइबर थाना में करगहर थाना के पुरहरा गांव निवासी धनंजय पांडेय ने साइबर अपराधियो ने 22लाख 8 हजार 339 रुपए की ठगी की प्राथमिकी किया है ।पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेड शुरू करने का प्रस्ताव आया।उसने 50 हजार ,अपने दोस्त अनुज कुमार सिंह से 80339 और एक अन्य दोस्त कुमुद रौशन के खाते से 98 हजार रुपए ट्रेड के माध्यम अधिक धन कमाने के चक्कर में साइबर ठगी के शिकार हो गए । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।