डेहरी आन सोन। इन्द्रपुरी स्थित अमलतास कॉलेज आॉफ एजुकेशन में डीएलएड द्वितीय वर्ष के शिक्षक प्रशिक्षुओं के विद्यालय अनुभव कार्यक्रम के विशेष प्रशिक्षण हेतु “प्रथम” के प्रशिक्षकों द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कियागया । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एक भारतीय गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और विशेष रूप से उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना है जो वंचित समुदायों से आते हैं। यह संगठन विभिन्न प्रकार की शैक्षिक परियोजनाओं और अभियानों के माध्यम से भारत के कई राज्यों में काम करता है।
कार्यशाला का शुभारंभ राज्य समन्वयक ,प्रथम ,झारखंड शैलेन्द्र कुमार सिंह व जय प्रकाश सिंह ने किया ।कार्यशाला के अंतर्गत 05-16 आयु वर्ग के बच्चों की भाषा और गणित सम्बन्धी स्तर का पता लगाने की विधियों एवं तकनीकों का सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक अभ्यास किये गए ।प्रशिक्षुओं ने बच्चों के लिए सहज एवं स्वतंत्र वातावरण के निर्माण, पुनर्बलन देने की प्रक्रियाओं, अलग-अलग बच्चों के लिए अलग-अलग सैम्पल के माध्यम से विभिन्न स्तरों का पता लगाना एवं बच्चों को विभिन्न टूल्स से परिचित कराने की विधियों का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यशाला समापन के बाद प्रशिक्षु सीमा और शबनम ने धन्यवाद ज्ञापन किया |
कार्यशाला का आयोजन सचिव रत्ना चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ ।कार्यशाला में डीएलएड द्वितीय वर्ष के सभी शिक्षक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।मौके पर सहायक प्राध्यापक रोशन कुमार, शशि कुमार शेखर, जगमोहन चौधरी, अभिषेक पाठक, पृथ्वी राज, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव एवं राजेश्वर विश्वकर्मा आदि उपास्थित थे ।