डेहरी आन सोन। नौहट्टा प्रखंड के बलभद्रपुर गांव निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाने की मांग पर नौहट्टा सीओ पर प्रताड़ित करने के मामले की जांच करने और न्याय की गुहार लगाया है । श्री सिंह ने कहा है कि उन्होंने सीओ से अपने गांव के रास्ते पर अवैध निर्माण की शिकायत सीओ से गत 10 अक्टूबर को दिया था।जिसमे गांव के अंचल में पदस्थापित होमगार्ड जवान अनिल सिंह पर आहर की जमीन पर कब्जा कर रखा है । सीओ द्वारा उन पर ही रास्ते की जमीन कब्जा करने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सीओ से अतिक्रमित भूमि की मापी करा चिन्हित करने को कहा गया ताकि वे अतिक्रमण खुद हटा ले ।जिसे लेकर सीओ नाराज हो गई । उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की ।