डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिलाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई,जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं का ppt के माध्यम दिखाया गया।जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अजय कुमार सिंह द्वारा जिले में सभी संस्थानों में दवा की उपलब्धता राज्य द्वारा निर्धारित EDL के अनुसार किया जाना है ,ईसपर उपविकास आयुक्त द्वारा दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया।सदर अस्पताल में कमसे कम 400 CHC /रेफ़रल/अनुमंडल अस्पताल में 300 प्रकार की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।भब्या कार्यक्रम के तहत सबसे कम उपलब्धि वाले अनुमंडल अस्पताल डिहरी के उपाधीक्षक को फटकार लगाई गई तथा निदेशित किया गया कि यथा शिघ्र इसमे बृद्धि सुनिश्चित कराई जाय।जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा सभी MOIC को निदेशित किया गया कि सभी लोग चार कार्यक्रम को अगली बैठक से पहले सुदृढ करले।1) सभी संस्थानों में रोस्टर के अनुसार कार्य किये जाएंगे।निरीक्षण में अगर चिकित्सक रोस्टर के अनुसार नही मिले तो MOIC पर कार्रवाई की जायेगी।2) सभी संस्थानो में पंजी का संधारण अधतन होनी चाहिए।3) सभी संस्थानो का साफ सफाई अछि होनी चाहिये।4) निरीक्षण के क्रम में आम पब्लिक से FEEDBACK लिया जायेगा।उपरोक्त चार बिंदु के आधार पर MOIC की मूल्यांकन किया जायेगा। जिला पदाधिकारी महोदया ने बताया कि संस्थागत प्रसव, अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, NRC तथा ANC में सुधार नही होने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो आशा कार्यकर्ता काम नही करती है उनको चिन्हित करते हुए कार्रवाई के लिए भेज जाय। जिन चिकित्सक ने 100 से कम ओपीडी सभी CDPO को निदेशित किया गया कि अपने SAM बच्चों को NRC में बहन सुनिश्चित कीजिये।जिलापदधिकारी महोदया ने सभी MOIC को बताया कि इस बैठक में केवल कार्य की प्राथमिकता बताई जा रही है अगली बैठक में प्रोग्रेस नही होने पर करवाई की जाएगी।