डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नौहट्टा रेफरल हॉस्पिटल में चल रहे अनियमितता के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यू सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की है। उन्होंने एक आवेदन में आरोप लगाया है कि चिकित्सा पदाधिकारी के मिलीभगत से कई साल से सरकारी मद का दुरुपयोग किया जा रहा है। निजी वाहन बिना किसी कोडल फॉर्मेलिटी के अनुबंधित किया गया है। जिससे सरकारी खजाने पर बोझ पड़ रहा है। आवेदक का आरोप है कि इसमें वरीय अधिकारियों की मिलीभगत है।