डेहरी आन सोन : अपराधियो व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गयाहै । एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चोरी ,हत्या के प्रयास ,विविध कांड, आर्म्स एक्ट ,वारंटी ,शराब तस्कर शामिल है। 78 लीटर देशी व 16 लीटर अंग्रेजी शराब एक कट्टा और तीन जीवित कारतूस बरामद किया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में 11लाख एक हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।
समाधि के पास शौच को मना करने पर मारपीट
डेहरी आन सोन। एस सी एस टी थाना में चेनारी थाना के खुरमाबाद निवासी चंद्रशेखर रावत ने गांव के काली मंदिर के पास उनके निजी जमीन पर स्थित उनके दादा ,दादी,पिता और माता का समधी स्थल के पास पड़ोस के ओम प्रकाश सिंह व अन्य को शौच को मना करने पर उनकी पत्नी देवती देवी के विरोध करने पर पिटाई कर दिया । पुलिस के अनुसार पूर्व में भी उनलोग द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार किया जा चुका है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।