डेहरी आन सोन। डेहरी मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित पहलेजा निवासी प्रदीप कुमार उर्फ राहुल को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की एक युवती सुबह सोमवार को शौच करने निकली थी ।इसी क्रम में पहलेजा गांव का युवक प्रदीप आया और उसे उसे जबरन झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया।धमकी दी किसी को बताएगी तो हत्या कर देंगे ।घर लौट युवती ने घटना की सूचना स्वजनो को दी ।जिसकी सूचना पुलिस को मौखिक तौर पर दी ।पुलिस ने युवती का फर्द बयान दर्ज कर आरोपित को देर शाम गिरफ्तार कर लिया ।