नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत मे नियम से हटकर आवास योजना की राशि दी भुगतान की जा रही है। ग्राम सभा के प्राथमिकता को ताक पर रखकर क्रमांक मे हेराफेरी कर अधिकारी आवास सहायक व पर्यवेक्षक मिली भगत कर नीचे के क्रमांक के लोगो आवास योजना का लाभ दे दे रहे हैं। जो लाभार्थी का क्रमांक आगे था उसे पीछे कर दिया गया। जबकि सूची ग्राम सभा द्वारा पारित किया गया था। ग्रामसभा मे वित्तीय वर्ष 2022 – 23 मे प्राथमिकता दी गयी थी फिर भी ग्राम सभा की प्राथमिकता सूची से नाम हटाया जा रहा है। यही नही पक्का मकान वाले तथा ट्रैक्टर वाले को भी भुगतान करने के लिए भी रजीस्ट्रेशन किया जा रहा है। क्रमांक मे बीच से बीस पच्चीस लाभूको को छोड़कर आगे का भुगतान किया जा रहा है।
यह गडबड़ी कहां से कई जा रही है जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी नही मिल रही है लेकिन आवास सहायक से ही गडबडी होना संभव है। मुखिया अरूण कुमार चौबे बताते हैं कि आम सभा में 151 लोगो का वित्तीय वर्ष 2022 – 23 मे सामान्य जाति के लोगो का आवास के लिए प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया था। पीछले बीडीओ के देखरेख मे क्रमानुसार छियालिस लोगो को आवास दिया गया। शेष लोगो को वित्तीय वर्ष 2024 – 25 मे क्रमांक सैंतीलीस नंबर से मिलना चाहिए था तथा चौतीस लाभूको को और चयन करना था। लेकिन क्रम को तोडते हुए आवास सहायक के द्वारा भुगतान किया जा रहा। अधिकारियों के बताने के बाद भी आवास सहायक द्वारा मनमानी किया जा रहा है। मुखिया बताते है कि केंद्र सरकार का निर्देश है कि ग्रामसभा मे चयनित क्रमानुसार आवास योजना का लाभ देना है लेकिन नियम को ताक पर रखकर आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर क्रमांक से हटकर आवास योजना का राशि भुगतान की जा रही है। पंचायत के रंजू देवी, आरती देवी शिलवंती देवी धर्मेंद्र कुमार गौरी देवी चंदन चौधरी दिलीप चंधद्रवंशीऊआदि काफी गरीब है तथा कच्चा मकान भी है। लेकिन इनलोगों का नाम छोडते हुए आगे के लाभूक को भुगतान किया जा रहा है। प्राथमिकता क्रमांक के अनुसार छः भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने मे भी लापरवाही की जा रही है जबकि उसी पंचायत मे बीस लोगो को भूमि देने का काम किया गया। भूमिहीन व्यक्ति जिसका नाम आवास सूची मे है उन्हे जमीन नही दी गयी। जिसके कारण वे आवास के लाभ से वंचित हो रहे हैं।