डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय न्यू डिलिया में लेट्स इंस्पायर के जिला कार्यालय का उद्घाटन उपरांत उक्त बाते लेट्स इंस्पायर के प्रणेता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं आईजी विकास वैभव ने शनिवार शाम कहा कि राज्य के युवाओं में वह क्षमता है कि वे बिहार को बदल सकते हैं और सफलता की ऊंचाई को छू सकते है। उन्होंने कहा कि रोहतास की भूमि ऐतिहासिक भूमि है।मै भी साक्षी रहा हूं। ।उग्रवाद उन्मूलन के बाद के परिवर्तन को देख रहा हूं।लोगो के जुड़ने से कार्य साकार हो सकता है ।यह मैने देखा है । उन्होंने कहा कि गत एक दिसंबर से सासाराम में आयोजित नमस्ते बिहार में भारी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया। जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़कर हर गांव तक यह संदेश देना चाहते है कि 2047 तक विकसित बिहार के सपने साकार हो । उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की ,प्रेरणा की एवं सहयोग की। इसके लिए लेट्स इम्पायर बिहार गतिमान है एवं बिहार के युवाओं को मंजिल की ओर ले जाने हेतु नियमित रूप से प्रेरित कर रहा है ।
उन्होंने कार्यालय उद्घाटन उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह बाला को कार्यक्रम को सफल बनाने को डेहरी अनुमंडल के कोऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी सौंपी । मौके पर अनुमंडल विधि के संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय,मुन्ना सिंह ,मनोज अज्ञानी, यश उपाध्याय, डॉ नवीन नटराज, अभिनव कला संगम के नंदन कुमार, लव सिंह, मदन सिंह,जेड आर अंसारी,गिरिजाधारी पासवान , संतोष सिंह,बिनोद गुप्ता समेत भारी संख्या में युवा मौजूद थे ।