डेहरी आन सोन। थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया मोहल्ला निवासी विजय कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर नौ हजार की साइबर ठगी की प्राथमिक नगर थाना में की है। पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को उनके मोबाइल पर फोन आया की। पटना सचिवालय से रवि कुमार बोल रहा हूं ।आपके स्वीकृति कुमारी का 2019,में दिए आवेदन के आधार पर लेडीज सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति हो गई है। उसका योगदान हो रहा है । 50 हजार रुपए लगेंगे। अभी बीस हजार और बाकी उसके जॉइनिंग के बाद देना है। उनके द्वारा कहा गया कि अभी रुपए नहीं है और उन्होंने नौ हजार रवि कुमार के बताए खाते पर भेज दिया ।उन्हें आशंका हुई ।उन्होंने रवि कुमार को फोन किया तो कोई जवाब नहीं आया ।दूसरे दिन उसे 26बताया गया कि रवि कुमार के दूसरे नंबर पर बात होगी। बाकी के पैसे ट्रांसफर कर दीजिए। जब उन्होंने कहा कि उनके साथ ठगी हुई है। रवि कुमार का परिचय पत्र हमारे व्हाट्सएप पर भेजिए ।तभी से उनका मोबाइल बंद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2: वार्ड पार्षद व अन्य पर मारपीट की प्राथमिक डेहरी आन सोन नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया वार्ड 20 निवासी रीता देवी ने वार्ड पार्षद समीर आलम समेत तीन अन्य पर मारपीट की प्राथमिक की है पुलिस के अनुसार रीता देवी ने कहा है कि गत 16 अक्टूबर को कूड़ा फेंकने के लेकर रामचंद्र चौधरी, विनोद चौधरी,उनके बेटे डब्लू और पप्पू नोनिया ने गाली गलौज किया वे मारपीट की धमकी दे रहे थे । उन्होंने इसकी सूचना तत्काल 112 पर दी। पुलिस पहुंची तब वार्ड पार्षद समीर आलम भी आए । समीर आलम ने रामचंद्र नोनिया का पक्ष लेकर उन्हें डांट रहे थे ।पुलिस द्वारा उन लोगों को डांट फटकार किया गया। मामला शांत हो गया। पुनः 17 अक्टूबर को 8 बजे रात में वार्ड पार्षद ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर रामचंद्र व अन्य ने उनकी पुत्री को मारपीट की और घर में तोड़फोड़ किया। गंभीर रूप से जख्मी मां और पुत्री का अनुमंडल कार्यालय में इलाज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।