
अनिमेष कुमार पाठक, नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के चुटिया पहाडी पर स्थित लहबर माई मंदिर के परिसर में रविवार को राणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया। बैठक का लक्ष्य प्रखंड के गरीब परिवार की लडकियों की निशुल्क विवाह को लेकर चर्चा की गयी। गया राणा सिंह ने कहा कि समाजहित में कार्य करने के लिए सभी पंचायत से लोग सक्रिय होंगे गरीब परिवार की बेटियों को चिन्हित कर शादी विवाह में मदद किया जाएगा इसके लिए गरीब बेटी विवाह संगठन कमिटी तैयार किया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह सचिव दीपक चौबे कोषाध्यक्ष मुराद अख्तर उपाध्यक्ष रणधीर कुमार को बनाया गया। गोरख चन्द्रवँशी अरुण शर्मा बबलू पाठक अविनाश सिंह श्रीराम सिंह पंकज चौधरी राकेश कुमार, मुमताज अंसारी उदय शंकर शर्मा पंकज चन्द्रवँशी बिट्टू कुमार रामप्रवेश चन्द्रवँशी को सदस्य बनाया गया।कमिटी की विस्तार के लिए दिसंबर मे नौहट्टा में बैठक करने का निर्णय लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!