डेहरी आन सोन
चित्रगुप्त पूजन हर्षोल्लास के साथ रविवार को संपन्न हो गए । स्थानीय चित्रगुप्त मैदान स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया है । पूजन , प्रसाद वितरण उपरांत महाआरती और भंडारा आयोजित किया गया।मौके पर डॉ रागिनी सिन्हा , उदय कुमार सिन्हा, राजीव रंजन सिन्हा उर्फ पन्नू बाबू ,बरमेश्वर नाथ सिंन्हा उर्फ काली बाबू, कमल कुमार सिनहा और श्रवण कुमार अटल आदि मौजूद थे ।वही डालमियानगर में चित्रांश परिवार द्वारा बंगाली क्लब में चित्रगुप्त पूजन का आयोजन किया गया। पूजन,महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया।संजय श्रीवास्तव के भजनों से लोग भक्ति रस में सराबोर हुए। मौके पर बिपिन बिहारी सिन्हा,पीयूष साही , प्रियव्रत कुमार, युगल किशोर सिन्हा, रमेश बक्शी,संजय कु.श्रीवास्तव,रणधीर सिन्हा समेत भारी संख्या में चित्रांश परिवार के लोग मौजूद थे ।
डॉ उदय सिन्हा ने सोनू सिंह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी व समाज के अन्य विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।वहीं डालमिया नगर में संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया।