डेहरी। खास महल भूमि पर बसे लोगों की वन टाइम पेमेंट के तहत हक दिया जाएगा ।उपचुनाव में चारों सीटों पर एम डी ए प्रत्याशी की जीतेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व।राज्य के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को उक्त बातें यहां प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि पटना समेत डेहरी डेहरी और राज्य के विभिन्न जिलों में खास महल की भूमि पर दशकों से लोग बसे हुए हैं ।उक्त भूमि पर बसने के कारण वे जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है ।उनकी कठिनाइयों से सरकार अवगत है। उन्होंने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार करते हुए नया मसौदा तैयार किया जा रहा है ।वन टाइम पेमेंट के तहत उन्हें उक्त भूमि पर हक दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रामगढ़ और तरारी में उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार उपरांत औरंगाबाद जाने के क्रम में सोमवार देर रात यहां पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि तरारी और रामगढ़ विधानसभा में बीजेपी बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रहा है इस उप चुनाव में दोनों सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीतने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग जात-पात का अफवाह फैलाने और और तुष्टिकरण का काम करते हैं ऐसे लोगों को इस उप चुनाव में जनता बेनकाब करेगी। श्री जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीतीश कुमार के सहयोग से मजबूती के सर साथ सरकार चल रही है इसी प्रकार बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में भी पुनः मजबूत सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने के मुद्दे को वह केंद्र तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि उसे भूमि का उपयोग हो और वाहन उद्योग लग सके।
मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह,जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी समेत भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।