डेहरी-ऑन-सोन रोहतास। बिहार प्रादेशिक प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर सह महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला के नेतृत्व मे करीब आठ _ दस वर्षो से साडी़ का वितरण किया जाता है। उक्त बाते मारवाड़ी समाज के संरक्षक संत शर्मा ने कहा। उन्होने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोगों के द्वारा आस्था का महान पर्व छठ करने वाले महिलाओं में साड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा जाता है और प्रतिवर्ष छठ वार्तियो को साड़ी का वितरण किया जाता है। पहले यह कार्यक्रम अग्रसेन भवन मे किया जाता था। इस बार भी महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम मे दो दिवसीय साड़ी वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस बार 510 0 छठ व्रतियों मे एक एक साड़ी का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए पहले से कूपन वितरण कर दिया गया है। सभी छठ करने वाली महिलाएं तथा जो भी कूपन लेकर वाले लोगों एवं बच्चे महर्षि मेंही आश्रम में आकर साडी़ ले जा रहे हैं । मौके पर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला मीना झुनझुनवाला संरक्षक संत शर्मा सचिव वेद प्रकाश शर्मा अर्जुन केसरी संजय गुप्ता श्रवण कुमार अटल गोविंद झुनझुनवाला गोपाल झुनझुनवाला राजेश गुप्ता प्रमोद पासवान चंदन जी प्रेम पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे।