डेहरी आन सोन : अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चोरी,अवैध खनन,वारंट व शराब तस्कर शामिल हैं। इनके पास से आठ लीटर देसी ,39 लीटर देशी मशाल व 164 लीटर अंग्रेजी शराब, एक बाइक जब्त की गई है। एसपी ने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में पांच लाख 27 हजार 800 रुपए जुर्माना की राशि वसूली गई ।
राम विवाह उत्सव को ले बैठक
डेहरी आन सोन
त्रिदंडीदेव सत्संग आश्रम में दस दिवसीय श्री राम विवाह उत्सव का आयोजन आगामी 26 नवंबर से प्रारंभ होगा ।
आश्रम के महंत जगद्गुरु रंगनाथाचार्य जी महाराज के अनुसार उत्सव की तैयारी को ले मंगलवार को एक बैठक आयोजित किया गया। 26 नवंबर को कलश स्थापना व पूजन ,4 दिसंबर को भगवान का हरिद्रानुलेपन,श्रृंगार,5 दिसंबर को बारात शोभा यात्रा, 6 दिसंबर को श्री राम विवाह महोत्सव, मंगल आरती ,प्रसाद वितरण व विसर्जन होगा ।
विधान परिषद के सभापति का स्वागत
फोटो
डेहरी आन सोन
विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह का तिलौथू जाने के क्रम में यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
नगर अध्यक्ष अशोक सोनी के अनुसार आगामी चुनावी रणनीतियों पर विचार विमर्श व डेहरी डालमिया नगर परिषद के विकास पर चर्चा की गई ।
स्वागत में डेहरी विधानसभा संयोजक बबल कश्यप, नगर महिला मोर्चा के अध्यक्ष शोभा सिंह जी , रवि शंकर राय, नगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू आदि मौजूद थे।