डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
लोक आस्था का महापर्व महान छठ व्रत के शुभ अवसर पर छठ व्रर्तीयो के लिए प्रसाद वितरण करने से सूर्य भगवान की कृपा बनी रहती है। उक्त बातें लोजपा के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व छठ कार्तिक माह षष्ठि तिथि पर सूर्य का विशेष महत्व मना जाता है। उन्होने कहा कि इतिहास के पन्नो पर भी सूर्य उपासना का उल्लेख है। उन्होने कहा कि छठ व्रतियो के लिए हर वर्ष स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह व माता स्वर्गीय शीला जी के आशीर्वाद से हमलोग पति- पत्नी पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह की ओर से छठ व्रतियो को नारियल,ईख,फल,तथा पूजा की साम्रगी का वितरण मां शीला वाटिका अकोढ़ी गोला,मां शीला भवन जक्खी बिगहा,कैनाल रोड न्यू जीटी रोड के समीप डेहरी, गांधी सेवा आश्रम अकोढ़ी गोला, एकता चौक डालमियानगर, बकस बाबा तेतराढ़ के पास, प्रसाद वितरण किया जाता है।
इस मौके पर कई कलाकारो द्वारा भजन का आयोजन किया गया।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर प्रसाद वितरण करने से सूर्य भगवान की कृपा बनी रहती है: सोनू सिंह
Leave a comment