डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला स्थापना दिवस समारोह 2024 के अवसर पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 (पांच सौ) प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिनी मैराथन एस०पी० जैन काॅलेज सासाराम से प्रारंभ होकर रौजा का चक्कर लगाते हुए प्रभारक मोड़ होकर न्यू स्टेडियम, फजलगंज, सासाराम में समाप्त हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधिक्षक, रोहतास द्वारा किया गया। उनके साथ श्री चन्द्रषेखर प्रसाद सिंह, अपर समाहत्र्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, रोहतास, उप विकास आयुक्त, रोहतास, श्री राम बाबू, जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रोहतास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, रोहतास, श्री अभिशेक कुमार, अनुमंडल लोक षिकायत पदाधिकारी-सह-विषेश कार्य पदाधिकारी, रोहतास, श्री मदन राय, जिला षिक्षा पदाधिकारी, रोहतास, श्री आषुतोश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, रोहतास, श्री ओम प्रकाष लाल, वरीय उप समाहत्र्ता, रोहतास, श्री विनय प्रताप, वरीय उप समाहत्र्ता-सह-उपाधीक्षक, षारीरिक षिक्षा, रोहतास, श्री पंकज कुमार, कला संस्कृति एवं युवा पदाधिकारी, रोहतास एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक, रोहतास के द्वारा एस०पी० जैन काॅलेज के खेल मैदान से सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इस प्रतियोगिता मेंे बालक वर्ग से प्रथम स्थान विकास कुमार राय, द्वितीय महेन्द्र कुमार तथा तृतीय स्थान पर अरबाज अंसारी ने प्राप्त किया। बाकी सफल 22 अभ्यर्थी को भी जिला प्रषासन के तरफ से मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा, जिनके नाम है 4. रितिक रौषन कुमार 5. प्रिंष राज 6. विकास पाल 7. इन्दल कुमार 8. अमर कुमार 9. विवेक कुमार 10. अमन कुमार 11. रोहित कुमार 12. बिट्टू कुमार 13. राहुल कुमार 14. रितीक रौषन 15. विषाल कुमार 16. मनीश कुमार 17. अमित कुमार सिंह 18. कुन्दन पासवान 19. रौषन कुमार 20. दिवाकर षर्मा 21. प्रसिद्ध कुमार 22. विकास कुमार यादव 23. धनजीत कुमार 24. रणधीर कुमार है। बालक वर्ग में नंबर 07 के धावक अपना नाम इन्ट्री कराने नहीं पहूंचे।
बालिका वर्ग में प्रथम इन्द्राणी कुमारी, द्वितीय सुमन कुमारी तथा तृतीय स्थान पर संतोशी कुमारी रही। इनके साथ-साथ और 22 प्रतिभागी सफल हुवे जिनका नाम 4. सुमन कुमारी 5. खुषी कुमारी 6. कृति कुमारी 7. दिव्या कुमारी 8. छोटी कुमारी 9. रेखा कुमारी 10. संजु कुमारी 11. तलत जहां 12. अनुश्का कुमारी 13. नेहा कुमारी 14. निषा कुमारी 15. निधी कुमारी 16. पुजा कुमारी 17. अंजली कुमारी 18. खुषनुमा प्रवीन 19. राधा कुमारी 20. चांदनी कुमारी 21. पिंकी कुमारी 22. सरस्वती कुमारी 23 अंजु कुमारी 24. विजया लक्ष्मी सफल रही। बालिका वर्ग में नबर 20 की धावक अपना नाम इन्ट्री कराने नहीं पहुंची।
साथ ही इस मिनी मैराथ में पुलिस अधीक्षक, रोहतास के द्वारा भी हिस्सा लिया गया तथा इसे पुरा भी किया गया। साथ ही अन्य पदाधिकारियों में श्री सूर्य प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी, श्री कोटक किरण कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक, रोहतास, श्री राम बाबू, जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास, श्री विनय प्रताप, वरीय उप समाहत्र्ता-सह-उपाधीक्षक, षारीरिक षिक्षा, रोहतास, श्री अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिशद्, नोखा ने भी इस दौड़ को पुरा किया।
उपाधीक्षक, षारीरिक षिक्षा, रोहतास के कार्यालय से सुश्री सोनी कुमारी, श्री प्रभात पाठक, श्री षषि प्रताप सिंह, श्री निषांत कुमार, मो० महताब आलम, श्री सत्य प्रकाष सोनकर, श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव, श्री टुन्नु कुमार, श्री राजु कुमार, श्री नवल किषोर के साथ षारीरिक षिक्षकों के द्वारा भी इस दौड़ को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया गया जिसमें श्री नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, श्री वरूण कुमार सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री अमित कुमार, श्री प्रेम प्रकाष कुमार, श्री उज्जवल कुमार, श्री करण कुमार, श्री षषि रंजन, सुश्री पुजा कुमारी, श्रीमती प्रियंका कुमारी, विकास तिवारी, श्री षम्भु राय, श्री जयषंकर कुमार, श्री सुधीर कुमार, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री पवन कुमार, श्री सुनील चंद्रवंषी, श्री नरेन्द्र कुमार यादव के साथ
रोहतास जिला स्थापना दिवस के मौके पर मिनी मैराथन का आयोजन
Leave a comment